हरफनमौला प्रदर्शन करके अच्छा लगा: मैक्सवेल

punjabkesari.in Monday, Feb 02, 2015 - 01:55 AM (IST)

पर्थ: खराब फार्म से उबरकर त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आस्ट्रेलिया के हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने अपने हरफनमौला खेल पर प्रसन्नता जताई है।
 
मैक्सवेल के 95 रन की मदद से आस्ट्रेलिया ने 278 रन बनाये। इसके बाद मैक्सवेल ने चार विकेट भी लिये। उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘‘ मैं पिछले कुछ समय से अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहा था लेकिन गेंदबाजी अच्छी की थी। हरफनमौला प्रदर्शन करके अच्छा लगा। पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शुरूआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद हमने शानदार वापसी की और पूरे मैच में दबाव बनाये रखा।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि पारी की शुरूआत में किस्मत ने भी उनका साथ दिया। उन्होंने कहा ,‘‘ एेसे हालात में जल्दी आउट होने पर आपको लगता है कि किस्मत खराब थी। पिछले दो मौकों पर वाका पर मैं जल्दी आउट हो गया था। यदि आप शुरूआत में इस बदकिस्मती से उबर जाये तो फिर उम्दा पारी खेल सकते हैं। ’’  
 
मैक्सवेल ने कहा ,‘‘ मैं भी शुरूआत में आउट होने से बाल बाल बचा। किस्मत ने मेरा साथ दिया और मैने अच्छी पारी खेली।’’  वह हालांकि शतक बनाने से पांच रन से चूक गए । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं थोड़ा नाराज था कि आखिरी 10 आेवर बल्लेबाजी नहीं कर सका। मैने वहां तक पहुंचने के लिये काफी मेहनत की है लिहाजा मुझे आखिरी 10 आेवर खेलने चाहिये थे।’’ 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News