प्रतिबंधित क्रिकेटरों को वापसी का मौका दिया जाना चाहिए: सलमान बट

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 09:44 PM (IST)

कराची: पाक्रिस्तान क्रिकेट टीम के प्रतिबंधित पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा है कि जो खिलाड़ी स्पाट फिक्सिंग के कारण प्रतिबंधत कर दिए गए हैं उन्हें निलंबन समाप्त हो जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का हक और मौका दिया जाना चाहिए।   

बट ने कहा,‘‘ मैं कुछ लोगों को जानता हूं जो यह कह रहे हैं कि मुहम्मद आमिर को फिर से क्रिकेट खेलने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए लेकिन मैं इस बात से सहमत नहीं हूं क्योंकि उसे आई.सी.सी. से घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति मिल चुकी है और उसका 5 साल का प्रतिबंध भी समाप्त होने जा रहा है।’’   
 
बट के अलावा 2 अन्य खिलाड़ी आमिर और मुहम्मद आसिफ पर स्पाट फिक्सिंग के कारण 2010 में इंग्लैड दौरे के समय कम से कम 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया था । आई.सी.सी. ने हाल ही में घोषणा की है कि संशोधित भ्रष्टाचार रोधी नियमों के तहत आमिर को घरेलू क्रिकेट खेलने की अनुमति दी जा रही है हालांकि उस पर लगे प्रतिबंध की समय सीमा 2 सितंबर को समाप्त होगी।   
 
बट ने कहा,‘‘इस बारे में लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है लेकिन मेरा मानना है कि अगर हमने कोई गलती की भी है तो हमें वापसी का एक मौका मिलना चाहिए।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News