विश्व कप से पहले धोनी की अनोखी मांग ने सबको चौंकाया

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2015 - 08:38 PM (IST)

मेलबर्न: वैसे तो क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ''कैप्टन कूल'' के नाम से जाने जाते हैं लेकिन कई बार उनके फैसले समझ से बाहर भी होते हैं। क्रिकेट विश्‍व शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं और धोनी मैदान पर अभ्‍यास करने की बजाय ब्रेक की मांग करके सबको चौंका दिया है।त्रिकोणीय सीरीज में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से मिली करारी शिकस्‍त के बाद धोनी ने कहा कि विश्‍व कप से पहले टीम को अपना आत्मविश्वास वापस पाने के लिए ब्रेक लेकर आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है। 
 
धोनी ने कहा,  ''हम यहां पिछले दो महीने से हैं, इसलिए हम यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। अभी सबसे जरूरी ब्रेक है। क्रिकेट से पूरी तरह से दूर हो जाना। सिर्फ इस बात के लिए थोड़े आत्मविश्लेषण की जरूरत है कि क्या किया जाना चाहिए।''
 
विश्‍व कप में अपने खिताब के बचाव में उतरने से पहले 8 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और 10 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को अभ्‍यास मैच खेलना है। धोनी ने अगले एक हफ्ते की अपनी टीम की योजनाओं के बारे में कहा, ''सिर्फ मैं नहीं, हरकोई ब्रेक के बारे में सोच रहा है। किटबैग को बंद करिए। इसे कहीं रखिए, आप इसे देखना नहीं चाहते हैं। क्रिकेट से पूरी तरह से दूर हो जाइए।''
 
विश्‍व कप का आयोजन 14 फरवरी से 29 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की सहमेजबानी में हो रहा है। भारत अपना पहला मैच 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की उछाल लेती पिच पर भारतीय खिलाडिय़ों को अपने खिताब का बचाव करने की अग्रि परीक्षा भी होगी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News