आईपीएल के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी 16 फरवरी को

Saturday, Jan 31, 2015 - 11:26 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के इस वर्ष के सत्र के लिए नीलामी की प्रक्रिया 16 फरवरी को बेंगलुूरू में होगी जिसमें अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे। आईपीएल की संचालन समिति के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने जानकारी देते हुए बताया। वर्ष 2015 में होने वाले आईपीएल के आठवें सत्र के लिए नीलामी 16 फरवरी को होगी जिसमें फ्रेंचाइजी टीमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगी। टीमें नई रणनीतियों के साथ नीलामी में भाग लेंगी और उनके पास दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाडिय़ों के लिए बोली लगाने का मौका होगा। 
 
इस सत्र के लिए नीलामी में कुल 171 खिलाडिय़ों ने पंजीकरण कराया है। इस प्रक्रिया को इंग्लैंड के रिचर्ड मेडले अंजाम देंगे जो कि हर वर्ष आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया को संचालित करते हैं। भारत की तरफ से युवराज सिंह, जहीर खान, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा, दिनेश काॢतक तथा अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों में केविन पीटरसन, आरोन फिंच, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले बड़े सितारों में शामिल रहेंगे।
 
Advertising