मुश्ताक ने पाकिस्तान के ''खतरनाक प्रदर्शन'' से भारत को किया आगाह

Saturday, Jan 31, 2015 - 03:04 PM (IST)

कराची: विश्वकप में भारत के खिलाफ जीत न दर्ज करने के इतिहास को दरकिनार कर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज सकलेन मुश्ताक ने आगामी विश्वकप के मद्देनजर टीम इंडिया को पाकिस्तान के ''खतरनाक प्रदर्शन'' से आगाह किया है।
 
 पूर्व आफ स्पिनर ने कहा कि हालांकि पाकिस्तान ने विश्वकप में कोई मैच न जीता हो लेकिन उनकी रणनीति सकारात्मक है और खिलाड़ी आसानी से हार नहीं मानेंगे। मुश्ताक ने कहा कि विश्वकप में 15 फरवरी को महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए भारत को पाकिस्तान के खतरनाक प्रदर्शन की ङ्क्षचता करनी चाहिए।
 
पाकिस्तानी टीम की प्रशंसा करते हुए मुश्ताक ने कहा कि इस टीम में कुछ अलग है जोकि कई मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनके वापसी करने के जज्बे को दिखाता है। उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के कातिलाना प्रदर्शन से सचेत रहने की जरुरत है क्योंकि वह चमत्कार कर सकते है। मिस्बाह उल हक और उमर अकमल के फार्म में रहने के बावजूद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत में प्रेसिडेंट इलेवन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा।
 
Advertising