राहुल ने दिखाया जलवा, बनाई ट्रिपल सेंचुरी

Saturday, Jan 31, 2015 - 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली: सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (337) की मैराथन पारी की बदौलत कर्नाटक ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जारी रणजी ट्रॉफी (2014-15) ग्रुप-ए के मुकाबले में दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 719 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है लेकिन दिल्ली, राजस्थान और पंजाब की टीमें अपने-अपने ग्रुप मुकाबलों में संघर्ष करती नजर आ रही हैं।
 
 
राहुल ने दिखाया जलवा, जड़ा पहला तिहरा शतक : 
 
पहले दिन 150 रनों पर नाबाद लौटने वाले राहुल ने सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पूर्व 448 गेंदों की अपनी नायाब पारी में 47 चौके और चार छक्के जमाए। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अबरार काजी ने भी नाबाद 117 और श्रीनाथ अरविंद चार रन बनाकर नाबाद हैं।
 
राहुल की शानदार पारी की बदौलत कर्नाटक के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन 393 रन जोड़े। काजी और राहुल के बीच सातवें विकेट के लिए 225 रनों की साझेदारी हुई। टीम को हालांकि दिन का पहला झटका जल्द ही लग गया जब श्रेयष गोपाल (90) पहले दिन की निजी रनसंख्या में केवल दो रन जोड़ कर पवेलियन लौटे। गोपाल और राहुल के बीच पांचवें विकेट के लिए 181 रनों साझेदारी हुई।
 
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे चिंदबरम गौतम (57) ने राहुल के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन जोड़े। उत्तर प्रदेश की ओर प्रवीण कुमार ने पांच जबकि अली मुर्तजा को दो सफलताएं मिली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कनार्टक ने चार विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे।

 

Advertising