गावस्कर ने कहा, धोनी के पास नए विचारों की कमी दिखी

Saturday, Jan 31, 2015 - 08:36 AM (IST)

पर्थ: सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास नये विचारों की कमी है लेकिन साथ ही वह दो हफ्ते में शुरू हो रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पूर्व उनकी अधिक आलोचना करने से बचे।  
 
गावस्कर से जब यह पूछा गया कि भारत के सबसे सफल गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी (आठ ओवर में 33 रन पर तीन विकेट) को उनके कोटे के 10 ओवर खत्म करने का मौका क्यों नहीं दिया गया तो उन्होंने ‘एनडीटीवी’ से कहा कि आपको यह बात धोनी से पूछनी होगी। मैं इसे ऐसे देखता हूं कि जैसे विचारों की कमी थी लेकिन मैं भारतीय प्रदर्शन की अधिक आलोचना नहीं करना चाहूंगा। मैं इन मैचों को अभ्यास मैच के रूप में लूंगा।’’ 
 
पूर्व भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि भारत इस आगामी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेगा लेकिन साथ ही कहा कि अब भी काफी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।  उन्होंने कहा कि मैं आशावादी हूं। हां, मैं प्रदर्शन से निराश हूं लेकिन हताश नहीं हूं। गावस्कर ने साथ ही कहा कि बिन्नी ने अपने प्रदर्शन से अंतिम एकादश में जगह हासिल की है और ऐसा कोई कारण नहीं है कि कर्नाटक के इस खिलाड़ी को एडिलेड में 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले विश्व कप मैच में जगह नहीं मिले।  
Advertising