बदला नजर आएगा विश्वकप,टाई पर साझा होगी ट्राफी

Thursday, Jan 29, 2015 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्ली: अॉस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सह मेजबानी में 14 फरवरी से शुरू होने वाला एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप इस बार काफी बदले बदले अंदाज में नजर आएगा और फाइनल में टाई होने की स्थिति में विजेता ट्राफी दोनों फाइनलिस्ट के बीच साझा की  जाएगी।
 
 वर्ष 2011 में हुए पिछले विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वनडे के लिए खेलने के नियमों में काफी बदलाव किए हैं जिनका असर इस बार के विश्वकप में दिखाई देगा। नियमों में बदलाव के अलावा विश्वकप की पुरस्कार राशि में भी 25 फीसदी की बढ़ौतरी की गई है।
 
पुरस्कार राशि बढ़ाकर 80 लाख डालर से एक करोड़ डालर कर दी गई है। विजेता टीम यदि पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहती है तो उसे 40 लाख डालर यानि लगभग 25 करोड़ रूपए की भारी भरकम पुरस्कार राशि मिलेगी। पहली बार जो छह देश क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच पाएगे उन्हें भी 35, 35 हजार डालर का पुरस्कार मिलेगा। ग्रुप चरण में प्रत्येक जीत पर 45 हजार डालर दिए जाएंगे।
 
आईसीसी ने 2011 में एक ओवर का एलिमिनेटर या सुपर ओवर शुरू किया था जिससे नाकआउट दौर में टाई की स्थिति में आगे बढऩे वाली टीम का फैसला किया जा सके। लेकिन इस बार नाकआउट दौर में सुपर ओवर को हटा दिया गया है। फाइनल में भी यदि मुकाबला टाई रहता है तो ट्राफी दोनों टीमों के बीच साझा की जाएगी।
 
Advertising