भारत को उम्मीद करनी होगी विश्व कप के दौरान धीमे रहे विकेट: द्रविड़

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2015 - 05:05 AM (IST)

मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज कहा कि आगामी विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा जिसे उम्मीद करनी होगी कि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विकेट धीमे और स्पिन के अनुकूल रहे।  

द्रविड़ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण होगा, यह आसान नहीं होगा। आपको बिलकुल अलग हालात में खेलना होगा।’’ यह देखना थोड़ा ‘हैरानी भरा’ था कि हाल में संपन्न टेस्ट श्रृंखला के दौरान अधिकांश आस्ट्रेलियाई विकेट धीमे थे और द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि पिचें इसी तरह का बर्ताव करेंगी और भारत के सबसे मजबूत हथियार स्पिन को मदद करेंगी।  
 
द्रविड़ ने कहा, ‘‘भारत के पास यह फायदा हो सकता है अगर विकेट टेस्ट मैचों की तरह धीमे और कम उछाल वाले रहें। ऐसे में स्पिनरों की भूमिका बढ़ जाएगी और भारत 2 और यहां तक कि 3 स्पिनर भी खिला सकता है।’’ उन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि एडिलेड का धीमा विकेट ब्रिसबेन के तेज विकेट से काफी अलग होगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News