रोनाल्डो को आक्रामकता के लिए सजा दी जानी चाहिएः नेमार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2015 - 09:29 PM (IST)

बार्सिलोना: बार्सिलोना के स्ट्राइकर नेमार का कहना है कि फुटबाल मैच के दौरान खिलाड़ी आमतौर पर उकसाने का काम करते हैं लेकिन उन खिलाड़ियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए जो पलटवार करते है जैसा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कोर्डोबा में रीयाल मैर्डिड की 2-1 जीत के दौरान किया है।   

रोनाल्डो को स्पेनिश लीग के मैच के दौरान कार्डोबा के पेनल्टी क्षेत्र में डिफैंडर एडिमार को मुक्का और लात मारने के लिए लाल कार्ड दिखा कर बाहर भेज दिया गया था। रोनाल्डो ने बाद में ट्विटर पर माफी मांगते हुए कहा,‘‘मैं इस हरकत के लिए सबसे माफी मांगता हूं, खासकर एडिमार से।’’ नेमार का मानना है कि एेसी आक्रामकता के लिए खिलाड़ी को सजा दी जानी चाहिए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News