फॉर्म से तय होगा, क्लार्क किसकी जगह लेंगे : बेले

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2015 - 09:06 PM (IST)

सिडनीः आस्ट्रेलियाई एकदिवसीय क्रिकेट टीम के मौजूदा अस्थायी कप्तान जॉर्ज बेले बेझिझक स्वीकार करते हैं कि पूर्णकालिक कप्तान माइकल क्लार्क के फिट होकर विश्व कप के दौरान टीम में लौटने की स्थिति में वह टीम से बाहर जा सकते हैं।
 
आस्ट्रेलियाई टीम के मध्यक्रम में जगह बनाने के लिए बेले और स्टीवन स्मिथ में मुख्य रूप से प्रतिस्पर्धा है। पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग भी कह चुके हैं कि यदि क्लार्क फिट होकर लौटते हैं तो बेले को बाहर जाना पड़ेगा। भारत के खिलाफ सोमवार को होने वाले मैच से पहले बेले ने कहा, ‘‘यदि मैं रन नहीं बना पाता और क्लार्क को टीम में वापस बुलाया जाता है तो यही उचित है।’’
 
बेले ने कहा, ‘‘क्रिकेट के खेल का यही स्वभाव है। या तो आप रन बनाते हैं या तो नहीं बना पाते। इसी आधार पर आप टीम में चुने जाते हैं या निकाले जाते हैं। यह बहुत मूलभूत बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि क्लार्क आते हैं तो किसी एक बल्लेबाज को बाहर जाना पड़ेगा, उसमें मैं भी हो सकता हूं।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News