अभ्यास मैच में बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाया पाक

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2015 - 04:33 PM (IST)

लिंकन: कप्तान मिसबाह उल हक के शतक से 313 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास क्रिकेट मैच में आज यहां छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकिन उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद हफीज (दो) और यूनिस खान (एक) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान मिसबाह उल हक (107), उमर अकमल (68), अहमद शहजाद (37) और वहाब रियाज (30) की पारियों से पाकिस्तान ने 49.3 आेवर में 313 रन बनाए।

लेकिन हेनरी निकोलस (104) और टिम शिफर्ट (नाबाद 115) के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने 49.2 आेवर में चार विकेट पर 317 रन बनाकर जीत दर्ज की। इन दोनों के अलावा माइकल पोलार्ड ने 35 और टाम ब्लंडेल ने 33 रन का योगदान दिया। विश्व कप की तैयारियों में जुटा पाकिस्तान अभी बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 27 जनवरी को एक और अभ्यास मैच खेलेगा। इसके बाद वह न्यूजीलैंड से दो वनडे मैचों की श्रृंखला में हिस्सा लेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News