ब्रेट ली की ''खतरनाक'' गेंदबाजी से उड़े सबके होश

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2015 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्ली: अकसर ही मैच के मैदान में कई ऐसी घटनाएं होती है। जिसे देखकर लोट पोट हो जाते है और कुछ ऐसी घटानएं होती है जिसें देखकर भी विश्वास नहीं होता। ऐसा ही कुछ बिग बैश लीग में देखने के लिए मिला। 

 
जी हां, बिग बैश लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में 38 वर्षीय ब्रेट ली ने ऐसी यॉर्कर गेंद फेंकी की बल्लेबाज का बल्ला टूट कर हवा में उड़ गया। सलामी बल्लेबाज क्रेग सिमंस ने 149 km/h की रफ्तार से फेंकी गेंद का मुकाबले करने के लिए जैसे ही बल्ला उठाया वैसे ही वह बल्ला ही टूट गया। वह ओवर के आखिरी गेंद पर शानदान शॉट मारना चाहते थे लेकिन बल्ला ऐसा टूटा कि हवा में उछल गया और उनके हाथ में बल्ले का हैंडल ही रह गया। 
 
आपको बता दें कि मैच सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया है।  इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने 87 रनों से जीत दर्ज की। ली ने टूटे हुए बल्ले को ग्राउंड से उठाया और सिमंस को वापस पकड़ाया। ली पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि यह उनके करियर की आखिरी बिग बैश ली होगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News