बल्लेबाज हो जाएं सावधान,IPL में आ रहा है खतरनाक गेंदबाज

Friday, Jan 23, 2015 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्ली: आस्ट्रेलियन तेज़ गेंदबाज सीन एबॉट ने आईपीएल 2015 की नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर्ड कराया है। एबॉट इस समय बिग बैश लीग में बिजी है और यदि वह नीलामी में किसी फ्रैंचायज़ी की तरफ से चुना जाता है तो यह उसका एक विदेशी टी-20 लीग का पहला अनुभव होगा। नीलामी में उस का आधार मूल्य 50 लाख रुपए होगा और 2 आईपीएल फ्रैंचायज़ियों के उच्च आधिकारियों को विश्वास है कि इस गेंदबाज का आईपीएल में जरुर चयन होगा।
 
आपको बता दें कि एबॉट वह गेंदबाज है जिसकी जानलेवा गेंद के साथ आस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ फिलिप ह्यूजस की पिछले साल नवंबर में मौत हो गई थी। इस हादसे से एक महीने बाद एबॉट ने घरेलू टीम न्यूसाउथ वेल्स की तरफ से दोबारा मैदान पर वापसी की थी। 
 
आईपीएल 2015 की नीलामी में कुल 171 खिलाड़ियों ने अपने नाम दर्ज कराए हैं। भारतीयों में से युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, ज़ाहिर खान, ओझा और इरफान पठान जबकि विदेशी में केविन पीटरसन, आरोन फिंच, कुमार संगाकारा और महेला नीलामी में मुख्य आकर्षण के तौर पर होंगे। 

 

Advertising