मैकगिल ने आस्ट्रेलियाई बोर्ड पर ठोका 26 लाख डॉलर का दावा

Monday, Jan 19, 2015 - 03:15 PM (IST)

मेलबोर्न: आस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रि केटर स्टुअर्ट मैकगिल ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) पर बकाया राशि का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए बोर्ड पर 26 लाख डॉलर का दावा ठोका है।

दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने दावा किया कि सीए ने उन्हें मई 2008 से दो वर्ष तक चोटिल रहने के दौरान (इंजरी पेमेंट) भी नहीं दी। वर्ष 2008 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके मैकगिल ने अपने एक दशक लंबे कॅरियर में 44 टेस्ट मैच खेले थे और 208 विकेट अपने नाम किए। मई 2008 में वह चोटिल हो गये थे जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

उन्होंने बताया कि सीए ने उन्हें 16 लाख 40 हजार से अधिक की राशि नहीं दी है। इसके अलावा टेस्ट खिलाड़ी ने इस पर करीब दस लाख डॉलर का ब्याज भी लगाया है। कोर्ट में दायर याचिका में मैकगिल ने दावा किया है कि 1998 से 2007 तक सीए के अनुबंध में रहने के बाद उन्हें 2008 से 2009 के एक साल के लिए अतिरिक्त सेवा विस्तार दिया गया था।

लेकिन वर्ष 2008 में वह चोटिल हो गये और आगे क्रिकेट नहीं खेल सके थे1 मैकगिल ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के दौरान उन्हें कई बार चोट का सामना करना पड़ा और सर्जरी करानी पड़ी लेकिन सीए ने खिलाडी इंजरी पालिसी के तहत उन्हें इस दौरान किसी भी तरह की राशि नहीं दी।

मैकगिल ने याचिका में दावा किया कि उन्होंने इस संबंध में टीम के मैनेजर और कप्तान से बात की थी और उन्हें जानकारी दी थी कि वह चोटिल होने के कारण खेलने के लिए अनुपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि मई 2008 में उनके दोनों हाथों और सीधे घुटने में सूजन और कंधे में दर्द था जिसके चलते वह वर्ष 2008 में वेस्टइंडीज में नहीं खेल सके थे।
 

Advertising