‘माइंड गेम’ खेल रहे हैं दिग्गज खिलाड़ी

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2015 - 01:12 AM (IST)

मेलबोर्न: रोजर फैडरर, राफेल नदाल, एंडी मर्रे, सेरेना विलियम्स, मारिया शारापोवा और सिमोना हालेप जैसे दिग्गज खिलाड़ी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन में खुद को दबाव से मुक्त रखने के लिए ‘माइंड गेल’ खेल रहे हैं। 
 
आस्ट्रेलियन ओपन सोमवार से शुरू हो रहा है और इन सभी खिलाड़ियों को पुरुष तथा महिला वर्ग में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 17 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के फैडरर इस बात को नहीं मानते हैं कि वह इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ टैनिस खेल रहे हैं बल्कि उनका मानना है कि 33 वर्ष की उम्र में वह स्मार्ट टैनिस खेल रहे हैं। फैडरर पिछले वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन और यू.एस. ओपन के सैमीफाइनल तथा विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने 5 खिताब जीते थे और नए साल के शुरू में 1000वीं करियर जीत हासिल की थी।
 
छठी सीड ब्रिटेन के मर्रे के ड्रा में फैडरर और नदाल जैसे दिग्गज शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत मुश्किल ड्रा मिला है और मेरे लिए इस पर कुछ भी कह पाना बहुत मुश्किल है। यदि आपको इन सभी खिलाडिय़ों से खेलना पड़े तो आप सोच सकते हैं कि यह कितना मुश्किल होगा।’’ 
 
रोमानिया की सिमोना हालेप अपने खेल में भरोसा रखती हैं और वह खुद को पहले से ज्यादा मजबूत महसूस करती हैं। हालेप ने कहा, ‘‘मैं इतना कह सकती हूं कि मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मुझे अपना गेम खेलना है।’’

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News