बिन्नी के बचाव में उतरे कैप्टन धोनी

punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2015 - 04:12 PM (IST)

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2015 नजदीक है और इसकी तैयारियां भी जोरों शोरो से हो रही है। वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चुनाव भी हो गया है। जब से 15 सदस्यीय टीम में क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी का नाम शामिल हुआ है तब से इस बात की जमकर आलोचना हुई है साथ ही कई सवाल भी उठाए गए है कि वर्ल्ड कप के लिए उनका चुनाव किस अधारित किया गया है।

इस बात के एम एस धोनी ने बिन्नी के चयन के बचाव में कहा कि टीम में उस ऑलराउंडर को जगह दी गई है जो सबसे अच्छी मध्यम तेज गेंदबाजी कर लेता है साथ ही धोनी ने कहा कि इस पर बहुत बहस हुई लेकिन टीम में बेस्ट सीमिंग ऑलराउंडर को शामिल किया गया। हमें उम्मीद है कि वो खुद खड़ा होगा और अपनी जिम्मेदारी निभाएगा। वो इसके लिए उत्साहित है। जरूरत पड़ने पर वो तेज बल्लेबाजी कर सकता है और वो अच्छा गेंदबाज है,अगर वो 6 से 8 ओवर भी गेंदबाजी करता है तो हमारे लिए काफी है, बाकी के ओवर मैं पार्ट टाइम गेंदबाजों से भी करा सकता हूं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News