भारतीय गेंदबाजी खेमे से निराश द्रविड़

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2015 - 11:49 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टैस्ट सीरीज में 2-0  से भारत की करारी हार के बाद गेंदबाजी खेमे से निराशा जाहिर की है। ‘मिस्टर भरोसेमंद’ ने कहा है कि विदेशी जमीन पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम को देश के बाहर लंबे समय तक खेलने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम 7वें या 5वें पायदान पर हों, मेरे लिए इसमें कोई बहुत बड़ा फर्क नहीं है। हम विदेशी जमीन पर ज्यादा नहीं खेले हैं। अगर हम देश के बाहर ज्यादा से ज्यादा खेलेंगे तो मुझे विश्वास है कि हमारी रैंकिंग में भी सुधार होगा।’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘हम देश में खेलने के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम का बल्लेबाजी खेमे में बहुत सुधार हुआ है और इसके अलावा हमारे पास कुछ बेहतरीन स्पिनर भी मौजूद हैं जो ऐसी परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम यह बातचीत करीब 2 साल बाद कर रहे हैं और इस दौरान हमने विदेशी जमीन पर बहुत अधिक मैच नहीं खेले हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम ने बैटिंग लाइन-अप बनाने पर मेहनत की है और हम उसमें दक्षता हासिल करने के बहुत करीब पहुंच गए हैं और अब हर परिस्थिति में हमारे बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन विदेशी जमीन पर गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है और इस पर मेहनत करने की काफी आवश्यकता है।’’
 
भारत के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘‘बेशक टीम का वर्तमान गेंदबाजी खेमा कई विदेशी दौरों में असफल रहा है और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है लेकिन भारत के पास इस वक्त ये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कहे जा सकते हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन परिणाम दिए हैं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News