फेडरर ने दर्ज की करियर की 1000वीं जीत

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2015 - 11:25 PM (IST)

ब्रिस्बेन: महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने आज यहां अपने करियर की 1000वीं जीत दर्ज करके ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त फेडरर ने फाइनल में कनाडा के मिलोस राआेनिच को 2 घंटे 13 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-7, 6-4 से पराजित किया। यह उनके करियर का कुल 83वां खिताब है। 

स्विट्जरलैंड के 33 वर्षीय फेडरर ए.टी.पी. टूर में 1000 जीत दर्ज करने वाले दुनिया के केवल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले जिम्मी कोनर्स (1253) और इवान लेंडल (1071) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। फेडरर का यह कुल 1227वां मैच था। 

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के हाथों में ‘फेडरर 1000’ की तख्तियां थी और इस स्विस खिलाड़ी ने जीत दर्ज करने के बाद उनका भी आभार व्यक्त किया। आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी राड लीवर ने फेडरर को ट्राफी सौंपते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘बधाई रोजर, 1000वीं जीत के लिए।’’

फेडरर ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए विशेष क्षण है। मैं बहुत खुश हूं। आप लोगों के सामने 1000वीं जीत दर्ज करना मेरे लिए काफी मायने रखती है। मैं इस मैच को कभी नहीं भूलूंगा।’’ 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता फेडरर ने इस तरह से वर्ष 2015 के सत्र का भी शानदार आगाज किया। वह अब 19 जनवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियाई आेपन की तैयारियों के लिए मेलबर्न जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News