आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 12वें स्थान पर पहुंचे विराट

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2015 - 05:50 PM (IST)

दुबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को ड्रा समाप्त हुए चौथे और अंतिम टेस्ट में 147 और 46 रन बनाने के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजी में दो स्थान के सुधार के साथ 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। विराट के अब 774 रेटिंग अंक हो गए हैं और वह फरवरी 2014 की 784 अंकों की अपनी सर्वŸोष्ठ रेटिंग से मात्र 10 अंक दूर रह गए है। विराट ने इस सीरीज में 692 रन बनाये और वह 14वें से 12वें स्थान पर पहुंच गए है।
 
 विराट को छोड़कर अन्य भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में गिरावट ही आई है। इस टेस्ट से बाहर रहे चेतेश्वर पुजारा चार स्थान गिरकर 23वें नंबर पर खिसक गये है जबकि ओपनर मुरली विजय को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह 22 वें नंबर पर पहुंच गए है। अजिंक्या रहाणे अपने 26वें स्थान पर बरकरार है जबकि रोहित शर्मा तीन स्थान के सुधार के साथ 53 वें नंबर पर पहुंच गए है।   सिडनी टेस्ट में 1000 टेस्ट रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी में दो स्थान गिरकर 54वें नंबर पर खिसक गए है। अश्विन आलराउंडर रैंकिंग मे 318 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है1 गेंदबाजों में अश्विन अपने 15वें स्थान पर बने हुए है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News