गेल के तूफान से विंडीज ने पहला ट्वंटी-20 जीता

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2015 - 03:18 PM (IST)

केपटाऊन: तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल के सबसे तेज अर्द्धशतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर अपने दौरे की शानदार शुरूआत की।

 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए जिसका पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने चार गेंद और चार विकेट शेष रहते ही 168 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।  विंडीज की जीत में धाकड बल्लेबाज क्रिस गेल ने प्रमुख भूमिका निभाई।
 
गेल ने पांच चौकों और आठ छक्कों की बदौलत शानदार 77 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने करियर का सबसे तेज अद्र्धशतक जडते हुए 17 गेंदों में ही 50 रन पूरे कर लिए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इमरान ताहिर ने तीन और वेन पार्नेल ने दो विकेट झटके।
 
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रिली रोसा ने सबसे अधिक नाबाद 51 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 38 और डेविड मिलर ने भी 24 रनों का योगदान दिया।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News