फ्रांसीसी खेलों के दौरान पेरिस हमले के पीड़ितों को श्रद्वांजलि

Friday, Jan 09, 2015 - 03:13 PM (IST)

पेरिस: फ्रांसीसी फुटबाल, रग्बी और बास्केटबाल के इस सप्ताहांत होने वाले मैचों से पहले खिलाड़ी ''चार्ली हेब्दो'' हमले में मारे गए 12 लोगों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखेंगे। 
 
लिली और इवियान के बीच कल खेले गए लीग वन मैच के दौरान भी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्वांजलि अर्पित की गई। इसके बाद फ्रांस का राष्ट्रगान गाया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी। फ्रांस के पेशेवर फुटबाल लीग ने कहा कि इस सप्ताह लीग वन और लीग टू के मैचों के दौरान भी मौन रखा जाएगा। 
 
 फ्रांस रग्बी की संचालन संस्था एफएफआर ने भी सप्ताहांत होने वाले सभी मैचों से पहले मौन रखने के लिये कहा है। फ्रांस बास्केटबाल महासंघ ने भी कल के हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। कल सुबह पेरिस स्थित साप्ताहिक पत्रिका चाली हेब्दो के कार्यालय में बंदूकधारियों ने हमला करके दो पुलिसकर्मियों सहित 12 लोगों की हत्या कर दी थी। 
Advertising