चयनकर्ताओं ने धोनी की बात को किया नजरअदांज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2015 - 01:28 PM (IST)

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप 2015 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मंगलवार वर्ल्डकप की टीम का ऐलान हो चुका है। बताया जाता है कि महेंद्र सिंह धोनी भी इस बैठक में मौजूद थे लेकिन इस बार चयनकर्ताओं ने धोनी की भी बात नहीं मानी। उन्होंने धोनी की पसंद के दो खिलाड़ियों को टीम में लेने से इनकार कर दिया। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक ओपनर मुरली विजय और तेज गेंदबाज वरूण आरोन के नामों के लिए धोनी ने कहा था लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके नाम सो इंकार कर दिए।
 
वर्लड कप के टीम में 5 विशेषज्ञ बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर बल्लेबाज, 3 आलराउंडर ,1 विशेषज्ञ स्पिनर और 4 तेज गेंदबाज है। अंबाती रायुडू आईपीएल में कामचलाऊ विकेटकीपिंग करते हैं और जरूरत पड़ने पर विकेटीकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते है। टीम इस प्रकार है-महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान) और विकेटकीपर, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और स्टुअर्ट बिन्नी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News