पुजारा को बाहर करना हैरानी भरा फैसला: अगरकर

Wednesday, Jan 07, 2015 - 03:59 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने मध्यमक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच टीम से बाहर करने को ‘हैरान’ करने वाला फैसला करार देते हुए कहा कि उसे थोड़ा समय दिया जाना चाहिए था। सिडनी टेस्ट के लिए आज अंतिम एकादश में पुजारा को हटा कर रोहित शर्मा को लिया गया।   

अगरकर ने कहा,‘‘मेरे लिए पुजारा को टीम में नहीं लिया जाना हैरानी भरा है। अगर आप अन्य को देखों तो इशांत ने दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और उसेे चोट भी लगी है तो उसकी जगह भुवनेश्वर कुमार को लिया गया लेकिन मुझे सबसे ज्यादा हैरानी पुजारा को लेकर हो रही है उसने श्रृंखला में बहुत अच्छा नहीं किया लेकिन उसके भविष्य को देखते हुए उसके बारे में सोचा जाना चाहिए था।’’  
 
अगरकर ने कहा,‘‘ रोहित को एक टेस्ट में बाहर करने के बाद वापस लाया गया है। पुजारा को टीम से बाहर करना थोड़ा हैरानी वाला है। मैं उसे कम से कम इस टेस्ट के लिये टीम में रखता।’’ 
Advertising