चैपल की भारत को पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की सलाह

Sunday, Jan 04, 2015 - 05:31 AM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 जनवरी से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में 5 विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। आम तौर पर भारत विदेशी सरजमीं पर 4 तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतरता है। एडीलेड टेस्ट में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया जबकि ब्रिसबेन और मेलबर्न में उनकी जगह आर. अश्विन ने ली।

चैपल ने कहा ,‘‘मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया 3.0 से जीतेगा। भारत को 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए।’’ चैपल के अनुसार बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल भारत के लिए विकल्प हो सकते हैं। अक्षर ने टीम में रविंद्र जडेजा की जगह ली है।  
 
चैपल ने कहा ,‘‘मुझे पटेल के बारे में ज्यादा नहीं पता जो जडेजा की जगह टीम में आया है। लेकिन मेरा मानना है कि वे 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों को उतार सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत के पास शेन वाटसन जैसा बेहतरीन हरफनमौला नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘यदि उन्हें लगता है कि पटेल में क्षमता है तो उसे उतारना चाहिए। उनके पास शेन वाटसन या मिशेल मार्श जैसा खिलाड़ी नहीं है।’’
Advertising