पैरालिंपियन ने एयरलाइन कर्मियों पर लगाया कठोर व्यवहार का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 08:35 AM (IST)

नई दिल्ली: पैरालिंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक ने टाटा..सिया द्वारा संचालित विस्तारा के कर्मियों पर कठोर व्यवहार करने का आरोप लगाया। दीपा के आरोप के फौरन बाद एयरलाइन ने माफीनामा जारी कर दिया। यह घटना कल हुई जब दीपा विस्तारा की मुंबई दिल्ली उड़ान यूके 902 से जा रही थीं। उन्होंने एयरलाइन से यह भी शिकायत की कि एयरलाइन के कर्मचारी व्हील चेयर पर जाने वाले यात्रियों की समुचित देखभाल नहीं करते। 

एयरलाइन को दीपा ने लिखित में शिकायत दी और फिर ट्विटर के जरिए एयरलाइन से कहा कि वह दिव्यांगों का सम्मान करें। अपने ट्वीट उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गेहलोत को भी टैग किया।  इसके बाद विस्तारा ने दीपा से माफी मांगी और कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News