अरमान और अशिता बने इंडियन जूनियर ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के चैम्पियन

Thursday, Sep 07, 2017 - 07:31 PM (IST)

मुंबई: भारत की दूसरी वरीयता प्राप्त अशिता प्रण्या भेंग्रा और अमेरिका के शीर्ष वरीय अरमान जिंदल ने नौवें इंडियन जूनियर ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट खिताब को आज अपने नाम किया। बाम्बे जिमखाना में खेले गये इस टूर्नामेंट के फाइनल में चेन्नई की भेंग्रा ने शीर्ष वरीय सानिका चौधरी को तीन गेम तक चले मुकाबले में आसानी से 11-1, 11-7, 11-5 से परास्त करके चैम्पियन बनीं।

जिंदल को विकास मिश्रा को हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अमेरिकी खिलाड़ी ने मेहरा को 12-10, 11-7, 11-13, 5-11, 11-7 से हराया। लड़कियों के अंडर-17 वर्ग में अमेरिका की शीर्ष वरीय अमिता गोंदी ने भारत की दूसरी वरीयता प्राप्त सनया वत्स को 13-11, 11-9, 11-8 से मात देकर खिताब अपने नाम किया। इसी वर्ग के लड़कों के फाइनल में सक्षम चौधरी तुषार शाहनी को 11-5, 11-8, 5-11, 11-7 शिकस्त देकर विजेता बने।  

Advertising