अर्जुन-श्लोक वियतनाम ओपन के सेमीफाइनल में

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2017 - 08:28 PM (IST)

मिन्ह सिटी: भारत के अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक की उभरती हुई युगल जोड़ी ने आज यहां टिन इसरियानेत और कितिसाक नामदश की थाईलैंड की जोड़ी को तीन गेम के रोमांचक मुकाबले में पराजित कर वियतनाम ओपन बैडमिंटन ग्रां प्री के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारत की पांचवीं वरीय जोड़ी ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13 18-21 21-13 से जीत दर्ज की। भारतीय जोड़ी को थाईलैंड ओपन में थाईलैंड की इस जोड़ी से हार का मुंह देखना पड़ा था।

अब उनकी भिड़ंत इंडोनेशिया के मोहम्मद फाचिरकर और रेजा द्वी काहयो पुरनोमो तथा चीनी ताइपे के लियाओ मिन चुन और सु चेंग हेंग की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी। अन्य भारतीयों में लक्ष्य सेन को पुरूष एकल मैच में जापान के कोदाई नारोका से एक घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में 17-21 23-21 10-21 से करीबी हार मिली। महिला एकल में रूथविका शिवानी गाडे इंडोनेशिया की तीसरी वरीय दिनार दया अयुस्टिन से 21-18 15 -21 8-21 से पराजित होकर बाहर हो गयी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News