अर्जुन तेंदुलकर ने नेट्स पर कोहली अौर अन्य भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी की

Friday, Oct 20, 2017 - 08:14 PM (IST)

मुंबई: सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन ने आज यहां विराट कोहली और भारतीय टीम के उनके साथियों के लिए नेट्स पर गेंदबाजी की और इस दौरान वानखेड़े स्टेडियम में सभी की निगाह उन पर टिकी रही। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले भारतीय टीम ने शाम चार बजकर 15 मिनट पर जब अभ्यास शुरू किया तो 18 वर्षीय अर्जुन ने तुरंत ही गेंद संभाल दी थी दी। 

अर्जुन ने पहले बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और फिर कोहली के लिए गेंदबाजी की। उन्होंने अजिंक्य रहाणे और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के लिए भी गेंदबाजी की। इस युवा तेज गेंदबाज ने भरत अरूण से भी बात की। यह पहला अवसर नहीं है जबकि अर्जुन ने भारतीय टीम के लिए नेट्स पर गेंदबाजी की। 

इससे पहले वह इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल से पहले लाड्र्स पर भारतीय महिला टीम के लिये भी नेट्स पर गेंदबाजी कर चुके हैं। एक आमंत्रण टूर्नामेंट के लिये मुंबई अंडर-19 टीम में चुने गये अर्जुन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं।   

 

Advertising