ब्राजील और अर्जेंटीना की पहले विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में अप्रत्याशित हार

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2015 - 01:55 PM (IST)

मोंटेवीडियो: अर्जेंटीना को विश्व कप 2018 के पहले क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले में इक्वाडोर ने हरा दिया जबकि ब्राजील को चिली के हाथों 2 . 0 से अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी ।  सितारों से सजी अर्जेंटीना टीम को कप्तान लियोनेल मेस्सी की कमी बुरी तरह खली जो चोट के कारण बाहर थे । आखिरी दस मिनट से पहले तक मैच गोलरहित ड्रा की ओर बढत रहा था लेकिन इक्वाडोर ने फ्रिक्सन इराजो के हेडर के दम पर 1 . 0 से बढत बना ली ।
 
अंतोनियो वालेंशिया ने इस बढत को दुगुना कर दिया ।  दूसरी ओर कप्तान नेमार के बिना खेल रही ब्राजील टीम के खिलाफ चिली के एडुआर्डो वर्गास और एलेक्सिज सांचेस ने गोल दागे।  अन्य मुकाबलों में उरूग्वे ने बोलिविया को 4 . 1 से हराया । उरूग्वे की टीम भी अपने स्टार स्ट्राइकर लुई सुआरेज और एडिंसन कावानी के बिना खेल रही थी। वहीं कोलंबिया ने पेरू को 2 . 0 से मात देकर अपने अभियान का आगाज किया। पराग्वे ने वेनेजुएला को मात दी ।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News