BCCI की वेबसाइट से अनुराग, शिर्के के नाम हटे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2017 - 08:26 PM (IST)

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट से पदाधिकारियों के नाम हटा दिए गए हैं। बर्खास्त बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के के नाम वेबसाइट ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कल हटा दिए गए थे जबकि आज पदाधिकारियों और विभिन्न समितियों की पूरी सूची वेबसाइट से हटा दी गई।  

कार्य समिति और चयन समिति के अंतर्गत भी किसी अधिकारी का नाम नहीं दर्शाया गया है। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू होने वाली तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की श्रृंखला की टीम के चयन के लिए चयन समिति की बैठक हो लेकर भी संशय बन गया है। उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई में सुधारवादी कदमों को लेकर लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने में अड़चन पैदा करने पर ठाकुर और शिर्के को पद से हटा दिया था। ठाकुर को अदालत की अवमानना और झूठी शपथ देने के आरोपों का भी सामना करना पड़ रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News