जोशुआ ने विश्व हैवीवेट मुक्केबाजी खिताब रखा बरकरार

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 04:43 PM (IST)

कार्डिफ (इंग्लैंड): इंग्लैंड के मुक्केबाज एंटोनी जोशुआ ने कैमरून के कार्लोस ताकम को दसवें दौर में शिकस्त देकर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (आईबीएफ) और विश्व मुक्केबाजी संघ (डब्ल्यूबीए) के विश्व हैवीवेट चैम्पियन बने।   

इस मैच में जीत के साथ जोशुआ ने नाकआउट मुकाबले में शत प्रतिशत जीत का रिकार्ड बरकरार रखा। ताकम पर उनकी यह जीत नाकआउट मुकाबले की लगातार 20वीं जीत है।  इस जीत के साथ ही जोशुआ ने चौथी बार आईबीएफ बेल्ट का बचाव किया और पहली बार डब्ल्यूबीए खिताब अपने नाम किया।  हालांकि ताकम ने आरोप लगाया कि रेफरी ने इस मैच को समय से पहले रोक दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है उन्हें मैच रोकना चाहिए था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News