INDvsSL:श्रीलंका को हराकर भारत पांचवीं बार अंडर19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2016 - 04:25 PM (IST)

मीरपुर : तीन बार के चैम्पियन भारत आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए आज यहां सेमीफाइनल में श्रीलंका को 97 रन से हराकर पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई।  भारत ने खराब शुरूआत से उबरते हुए नौ विकेट पर 267 रन बनाए और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 42 . 4 ओवर में 170 रन पर ढेर कर दिया।  

 

बल्लेबाजी में भारत के स्टार अनमोलप्रीत सिंह (92 गेंद में 72 रन) और सरफराज खान :70 गेंद में 59 रन: रहे। सरफराज ने टूर्नामेंट की पांच पारियों में अपना चौथा अर्धशतक जड़ा।  तीन बार का चैम्पियन भारत अब 14 फरवरी को होने वाले फाइनल में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।  टास हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरूआत खराब रही। रिषभ पंत (14) और कप्तान इशान किशन (07) की सलामी जोड़ी जल्द पवेलियन लौट गई जिससे 10वें ओवर में भारत का स्कोर दो विकेट पर 27 रन हो गया।  

 

आसमान में छाए बादलों के बीच बल्लेबाजी आसान नहीं थी लेकिन अनमोलप्रीत और बेहतरीन फार्म में चल रहे सरफराज ने तीसरे विकेट के लिए 126 गेंद में 96 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला।  आईपीएल में खेल चुके सरफराज ने मोर्चा संभालते हुए अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा। इससे पहले वह टूर्नामेंट में 76, नाबाद 21, 74 और 74 रन की पारी खेल चुके हैं। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News