भारत के खराब प्रदर्शन पर कुंबले ने दिया बड़ा बयान

Friday, Feb 24, 2017 - 07:32 PM (IST)

पुणे: भारत के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने आज अपनी टीम का बचाव किया जो पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज यहां पहली पारी में आस्ट्रेलिया के अनुभवहीन स्पिनर स्टीफन आेकीफी के सामने नतमस्तक होकर 105 रन पर ढेर हो गयी।  इस दिग्गज लेग स्पिनर ने कहा कि 19 टेस्ट मैचों तक अजेय रहने वाली किसी भी टीम के लिये सफल दौर के दौरान एक बुरा दिन हो सकता है। उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसे आपने कहा, आपके लिये एक दिन बुरा हो सकता है। यह निराशाजनक है। जब केएल राहुल और अंजिक्य रहाणे खेल रहे थे तब हम अच्छी स्थिति में थे। लेकिन एक बार राहुल के आउट होने के बाद हमने पांच या छह गेंद के अंदर चार विकेट गंवा दिये। इससे निश्चित तौर पर हम बैकफुट पर चले गये। कुछ विकेट हमने आसानी से गंवाये। ’’ 

मलेशिया के जन्में बायें हाथ के स्पिनर आेकीफी ने 35 रन देकर छह विकेट लिये। उन्होंने अपने एक स्पैल में 24 गेंद के अंदर पांच रन देकर छह विकेट हासिल किये। भारत ने आखिरी सात विकेट 11 रन के अंदर गंवाये।  कुंबले ने कहा, ‘‘यह पिच वास्तव में चुनौतीपूर्ण है और इसलिए हमें बहुत अधिक संयम बरतने की जरूरत थी। अगर आप धैर्य से काम लेते तो रन बना सकते थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल के आउट के बाद हम उस कुछ समय के लिये अपनी पकड़ ही खो बैठे।’’ पिच ने काफी लोगों का ध्यान खींचा है और कुंबले ने भी इसे चुनौतीपूर्ण करार दिया।  

उन्होंने कहा, ‘‘यह चुनौतीपूर्ण पिच है जिसमें आपको अपना पूरा कौशल दिखाने, आक्रामक होने और साथ ही सतर्कता बरतने की जरूरत है। आपको इन सभी का मिश्रण करके खेलने की जरूरत है। और आज का दिन हमारा नहीं रहा। हमें आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को श्रेय देना होगा। अब हमें यह तय करना है कि कैसे वापसी की जा सकती है और बाकी बचे छह विकेट कैसे हासिल किये जा सकते हैं। ’’ 

Advertising