हितों का टकराव पद छोडऩे की वजह नहीं : कुंबले

Tuesday, Dec 01, 2015 - 04:30 PM (IST)

मुंबई: पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुुंबले ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हितों के टकराव को लेकर की गई कार्रवाई के कारण उन्होंने मुंबई इंडियंस के मेंटर का पद छोड़ा है।   
 
कुंबले ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि निश्चित रुप से यह पूरी तरह से बकवास है। मेरा किसी के साथ कोई हितों का टकराव नहीं था और न ही मैंने हितों के टकराव के कारण मेंटर का पद छोड़ा है। उन्होंने कहा कि मेंटर के पद से हटने के फैसले का बीसीसीआई द्वारा हितों के टकराव को लेकर की गई कार्रवाई से कोई लेना देना नहीं है।  
 
बोर्ड ने पिछले महीने हितों के टकराव को लेकर कड़ी कार्रवाई करते हुए टीम इंडिया के मैनेजर रवि शास्त्री को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद से बाहर कर दिया था जबकि चयनकर्ता रोजर बिन्नी को यह पद छोडऩे के लिए कहा था तथा अनिल कुंबले को बीसीसीआई की तकनीकी समिति के प्रमुख से हटा कर उनकी जगह सौरभ गांगुली को बोर्ड का नया तकनीकी प्रमुख बनाया गया था। 
Advertising