मरे और वावरिंका तीसरे दौर में, बेर्दिच बाहर

Friday, Jun 02, 2017 - 08:18 AM (IST)

पेरिस: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ,पूर्व चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने गुरुवार को कड़े संघर्ष में जीत हासिल कर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली लेकिन 13 वीं सीड चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए।  

वावरिंका ने करारी चुनौती दे कर तीसरे सेट में जगह बनाई  
शीर्ष वरीयता प्राप्त मरे ने खराब शुरुआत से उबरते हुए स्लोवाकिया के मार्टिन क्लीजान को तीन घंटे 34 मिनट के जबरदस्त संघर्ष में 6-7, 6-2, 6-2, 7-6 से हराया। इस सत्र में क्ले कोर्ट पर जूझ रहे मरे ने पहले सेट का टाईब्रेकर 3-7 से गंवाया लेकिन उन्होंने अगले दो सेट 6-2, 6-2 से जीत लिए। चौथा सेट फिर टाईब्रेकर तक गया और इस बार मरे ने इसे 7-3 से जीत लिया। मरे का तीसरे दौर में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के साथ मुकाबला होगा। 
2015 में चैंपियन रह चुके वावरिंका 
वर्ष 2015 में यहां चैंपियन रह चुके वावरिंका ने यूक्रेन के एलेक्सांद्र डोलगोपोलोव को दो घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 7-6, 7-5 से हराया। वावरिंका को दूसरे सेट में संघर्ष करना पड़ा और इस सेट का टाईब्रेकर उन्होंने 7-5 से जीता। यूक्रेन के खिलाड़ी ने तीसरे सेट में फिर वावरिंका को चुनौती दी लेकिन यह सेट 5-7 से हारकर वह बाहर हो गए।  

निशिकोरी ने फ्रांस के जेरमी चार्डी को हराकर तीसरे दौर में बनाई जगह
सातवीं वरीयता प्राप्त और इस्तांबुल ओपन चैंपियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने रूस के कांस्टेनटिन क्रावचुक को 6-3, 6-2, 6-2 से और आठवीं सीड जापान के केई निशिकोरी ने फ्रांस के जेरमी चार्डी को 6-3, 6-0, 7-5 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। 21 वीं सीड अमरीका के जॉन इस्नर ने इटली के पावलो लोरंजी को 6-3, 7-6, 7-6 से हराया।  पुरुष वर्ग के एक उलटफेर में बेर्दिच रूस के कारेन खाचानोव से 5-7 ,4-6, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। खाचानोव का अगला मुकाबला अमेरिका के इस्नर से होगा। निशिकोरी के सामने तीसरे दौर में कोरिया के ह्यून चुंग की चुनौती होगी जिन्होंने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 6-1, 7-5, 6-1 से हराया।

Advertising