श्रीकांत को दो करोड़ रुपए देगी आंध्र सरकार

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 09:14 PM (IST)

हैदराबादः आंध्र प्रदेश सरकार ने इस साल अपना चार खिताब जीत चुके भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत को दो करोड़ रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।  पूर्व खेल मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को ही प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए श्रीकांत के नाम कर सिफारिश की थी। 

सूचना मंत्री के श्रीनिवासुलु ने श्रीकांत को दो करोड़ रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गुंटूर जिले के रहने वाले श्रीकांत को डिप्टी कलेक्टर के दर्जे की सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे श्रीकांत ने इस वर्ष पांच बार खिताबी फाइनल में प्रवेश किया जिसमें से उन्होंने चार में खिताब अपने नाम किया है। 

श्रीकांत ने इस वर्ष फ्रेंच ओपन,डेनमार्क ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और इंडोनेशिया ओपन में खिताब जीता है। एक साल में चार सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी बने थे। श्रीकांत गुरुवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News