अमित मिश्रा को टीम में नहीं चुनने पर इंडिया के पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल

Sunday, Nov 20, 2016 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत- इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा को टीम से बाहर रखा गया है। मिश्रा को टीम में नहीं चुनने पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी खुलकर राय दी है। उन्होंने मिश्रा कहा कि मिश्रा एक बेहतर स्पिन गेंदबाज है और उसे टीम इंडिया के टेस्ट टीम का हिस्सा होना चाहिए था। मिश्रा को टीम से ड्रॉप करने का निर्णय बेहद कठोर है। मुझे लगता है वह दूसरी इनिंग में अच्छी गेंदबाजी कर सकता है।

गांगुली ने कहा कि भारत दौरे पर इंग्लैंड 5 बाएं हाथ के बल्लेबाज के साथ आई है, टीम मैनेजमेंट को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था। मिश्रा इस परिस्थिति में अनुकूल गेंदबाजी कर सकता था। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में ड्रॉ टेस्ट खेलने के बाद वाइजग में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में अमित मिश्रा की जगह युवा स्पिन गेंदबाज जयंत यादव को मौका दिया गया है। 

अमित मिश्रा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक भारत के लिए 21 मैच खेला है जिसमें 3.20 के एकॉनमी रेट से 74 विकेट अपने नाम किया जबकि वनडे में 36 मैच खेलकर 4.27 की एकॉनमी रेट से 64 विकेट झटके हैं।

Advertising