भारतीय हॉकी टीम में फिर से जगह बना सकते हैं अमित

Wednesday, Mar 29, 2017 - 01:24 PM (IST)

बेंगलुरु: राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में दो वर्ष से भी अधिक समय बाद जगह बनाने वाले प्रतिभाशाली युवा डिफेंडर अमित रोहिदास ने उम्मीद जताई कि वह एकबार फिर देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं और भारतीय हॉकी टीम में जगह बना सकते हैं।   

ओडिशा के इस 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी को यहां आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में 33 संभावित खिलाडिय़ों में शामिल किया गया है। अमित ने इस वर्ष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में कलिंगा लांसर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को चैंपियन बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी।  

रोहिदास ने संभावितों में जगह मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं राष्ट्रीय शिविर में बुलावा मिलने पर बेहद उत्साहित हूं। मैं तीन वर्ष पहले 2014 में वल्र्ड लीग फाइनल खेला था लेकिन इसके बाद से मैं राष्ट्रीय शिविर से भी बाहर रहा। मैं लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय शिविर में जगह बनाने पर खुश हूं और उम्मीद कर रहा हूं कि मैं देश के लिये एकबार फिर खेल सकूंगा। 

Advertising