अल्टिबॉक्स नॉर्वे शतरंज - आनंद और वेसली सो के बीच बाजी अनिर्णीत

Sunday, Jun 03, 2018 - 11:26 AM (IST)

स्टावेंगर,नॉर्वे ( निकलेश जैन )​अल्टिबॉक्स नॉर्वे शतरंज मे एक दिन के विश्राम के बाद चौंथे राउंड मे भारत के ग्रांड मास्टर विश्वानाथन आनंद नें अमेरिका के वेसलों सो से बाजी बराबर खेली , इंग्लिश ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में आनंद शुरुआत से ही खेल को रोचक बनाने की कोशिश में थे और खेल जब 35 चालों में ड्रॉ पर समाप्त हुआ तब आनंद के पास वैसे तो एक हाथी ज्यादा था पर उनके राजा की कमजोर स्थिति की वजह से लगातार शह देते हुए वेसली नें खेल को बराबरी पर रोक लिया । अन्य मुकाबलो में आज दो परिणाम आए जब पिछले मैच की  हार से उबरते हुए अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें अजरबैजान के ममेद्यारोव को पराजित किया तो रूस के सेरगी कार्याकिन नें फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को पराजित किया । विश्व चैम्पियन कार्लसन नें अमेरिका के नाकामुरा से ड्रॉ खेलते हुए अपनी एकल बढ़त कायम रखी है । 

 

चीन के डींग लीरेंन चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर - यह वाकई चौंकाने वाली खबर है पर डींग लीरेंन शतरंज के खेल में चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए दरअसल वह साइकल से हुए एक हादसे में गंभीर चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है । 

Punjab Kesari

Advertising