कार्नेट ने सातवीं वरीय वेसनिना को हराकर किया बड़ा उलटफेर

punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2017 - 05:20 PM (IST)

ब्रिस्बेन: फ्रांस की एलाइज कार्नेट ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में आज यहां सातवीं वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी इलेना वेसनिना को हराकर उलटफेर किया। ब्रिस्बेन में आज काफी गर्मी थी और कोर्ट का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक चला गया था। एेसे में कार्नेट ने दो घंटे 37 मिनट तक चले मैच में वेसनिना को 3-6, 6-4, 7-6 से हराया। 

दूसरे दौर में उनका मुकाबला अमेरिका की क्रिस्टीना मैकाले से होगा जिनहोंने इटली की सारा इरानी को 6-3, 6-3 से पराजित किया। कनाडा की इवगेनी बूचार्ड को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने 6-2, 2-6, 6-1 से हराया। 

चेक गणराज्य की तीसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा को हालांकि दूसरे दौर में जगह बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कजाखस्तान की युलिया पुतिनसेवा को 6-3, 6-1 से हराया। पुरूष वर्ग में आस्ट्रेलिया के जोर्डन थाम्पसन ने स्वीडन के एलियास यमेर को 6-3, 6-2 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News