मैच के बाद कुक ने की कोहली की जमकर तारीफ

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 02:29 PM (IST)

मुंबई: भारत से चौथा टेस्ट हारकर सीरीज गंवा चुकी इंगलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने भारतीय कप्तान और रन मशीन विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि विराट ने असाधारण पारी खेली जिस कारण मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 400 रन बनाने के बावजूद दूसरी पारी में सोमवार को 195 रन पर ढेर हो गई और टीम को मैच में पारी और 36 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। इस कारण के कारण मेहमान टीम सीरीज में गंवा बैठी और सीरीज में 0-3 से पीछे हो गई। कुक ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि पहली पारी में 400 का हमारा स्कोर अच्छा था। लेकिन विराट ने असाधारण पारी खेली। हमारी तरफ से कीटन जेङ्क्षनग्स ने भी अच्छी पारी खेली। 

पहली पारी में एक समय हमारा स्कोर दो विकेट पर 230 रन था। ऐसे में हमें 450 रन बनाने चाहिए थे। वैसे 400 का स्कोर भी इस मैदान पर बुरा नहीं था। दूसरी पारी में भी हमारे पास मौके थे, लेकिन इस समय हम मौकों का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने विराट को अपनी ही गेंद पर जीवनदान दिया था। इसके बाद भारतीय कप्तान ने 235 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ दोहरी शतकीय पारी खेली और भारत को 231 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई।   

इंग्लिश बल्लेबाज ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, विराट इस समय जबर्दस्त फॉर्म में है। वह इस समय सीरीज में ऐसा कारनामा कर रहे हैं जो कल्पना से परे है। वह हमारे समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। विराट ने असाधारण पारी खेली। लेकिन हमने उन्हें आउट करने का मौका गंवाया। ये ऐसी बातें हैं जो खेल का रुख बदल देती हैं। कुक ने कहा, हम तीन दिन तक खेल में थे लेकिन इस लय को बरकरार नहीं रख पाए। ईमानदारी से कहूं तो हम भारत के आगे टिक नहीं पाए। हमारी टीम ने इस टेस्ट में पिछले दो मैचों के मुकाबले अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमें पहली पारी में भारत को 400 रन के आसपास आउट करना चाहिए था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News