कुक और हमीद के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Monday, Nov 21, 2016 - 02:31 PM (IST)

विशाखापत्तनम: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 246 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट मैच की दूसरी पारी खेलते हुए इंग्लैंड टीम के ओपनर्स ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। ओपनर एलिस्टर कुक और हसीब हमीद ने 50.2 ओवर में मात्र 75 रन जोड़कर भारत में सबसे स्लो गेम खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दोनों खिलाडिय़ों ने ऐसा डिफेंसिव गेम दिखाया कि टीम इंडिया के गेंदबाज परेशान हो गए। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 405 रनों का लक्ष्य दिया था। गेंदबाजों ने ओपनिंग जोड़ी तोडऩे की पूरी कोशिश रही लेकिन चौथे दिन की पारी खत्म होने तक कुक और हमीद ने विकेट गंवाने नहीं दिया। दोनों खिलाडिय़ों ने लगभग 302 बॉलें यानि 50.2 ओवर खेले और सिर्फ 75 रन बनाए। इस स्लो गेम के साथ कुक और हमीद भारत में चौथी इनिंग में सबसे ज्यादा बॉल खेलने वाले ओपनर्स बन गए हैं। 

Advertising