‘कोहली की गैर मौजूदगी में रहाणे ने अच्छी कप्तानी की’

Thursday, Mar 16, 2017 - 08:06 PM (IST)

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा कि सपाट पिच पर कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे लेकिन खिलाडिय़ों से बखूबी संवाद के जरिये उन्होंने उर्जा बनाये रखी। आस्ट्रेलियाई पारी में 40वें आेवर में विराट कोहली को कंधे में चोट लगने के बाद रहाणे ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। श्रीधर ने पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ अजिंक्य ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया । वह सीनियर्स अश्विन और ईशांत से सलाह ले रहा था। 

विराट की गैर मौजूदगी में उसने उर्जा बनाये रखी। वह आउटफील्ड में खड़ा था ताकि गेंदबाजों से संवाद बना रहे।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी के लिये यह श्रृंखला में अब तक का सबसे अच्छा दिन था। पिच सपाट थी। देखते हैं कि कल क्या होता है।’’  श्रीधर ने कहा कि भारत पहले दिन दबाव में रहने के बाद वापसी का माद्दा रखता है। उन्होंने कहा ,‘‘ हम मुंबई और चेन्नई में देख चुके हैं कि दबाव से निकलकर हमने वापसी की।’’ 

Advertising