चेन्नई आेपन फाइनल: आगुत ने मेदवेदेव को हराकर खिताब जीता

Monday, Jan 09, 2017 - 01:31 PM (IST)

चेन्नई: रोबर्टो बितिस्ता आगुत ने चेन्नई आेपन के फाइनल में रूस के युवा डेनिल मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर अपने करियर का पांचवां पुरूष एकल खिताब जीता जबकि रूस के खिलाड़ी को एटीपी विश्व टूर पर पहले एकल खिताब से वंचित कर दिया। आगुत ने पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाए रखा और बेसलाइन पर शानदार प्रदर्शन किया जबकि मेदवेदेव को अपने से बेहतर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ गलतियों को खामियाजा भुगतना पड़ा।   

मेदवेदेव को अपनी सर्विस को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि इसके विपरीत स्पेन के आगुत को अपनी सर्विस पर कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने एक घंटे और 11 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया। आगुत ने मैच के दौरान अपनी सर्विस पर सिर्फ आठ अंक गंवाए। 

रूस के खिलाड़ी ने आगुत को लंबी रैली में उलझाने की कोशिश की लेकिन स्पेन का खिलाड़ी अधिकांश मौके पर इन्हें अंक में बदलने में सफल रहा। अपने पहले एटीपी विश्व टूर खिताबी मुकाबले में खेल रहे मेदवेदेव ने हालांकि प्रभावित किया और इस प्रदर्शन की बदौलत उनकी मौजूदा 99वीं रैंकिंग में अच्छा सुधार होने की उम्मीद है।

Advertising