टीम के लिए AIFF की योजना से सैद्धांतिक तौर पर सहमत: खेल सचिव

Friday, Aug 25, 2017 - 09:18 PM (IST)

नई दिल्लीः खेल सचिव इंजेती श्रीनिवास ने आज कहा कि वे 2024 ओलंपिक सहित भविष्य की खेल प्रतियोगिताओं के लिए अंडर 17 टीम को विकसित करने की अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की महत्वाकांक्षी योजना से सैद्धांतिक तौर पर सहमत हो गए हैं।  

एआईएफएफ अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को निखारने की योजना बना रहा है जो उस टीम के कोर खिलाड़ी होंगे जिसके बारे में महासंघ को उम्मीद है कि यह 2019 फीफा अंडर 20 विश्व कप और पेरिस में 2024 ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होगी। श्रीनिवास ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह कोई मुद्दा है। अगर वे इस टीम को विश्व कप और ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करना चाहते हैं तो सैद्धांतिक रूप से मंत्रालय राजी है। टूर्नामेंट के बाद टीम को छोड़ देने का कोई मतलब नहीं है।’’ 

श्रीनिवास को अंडर 17 विश्व कप में भारतीय टीम से प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद है।  उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि यह टीम काफी अच्छी है। आप इस टीम की अनदेखी नहीं कर सकते। उन्होंने चिली से ड्रा खेला (हाल में चिली में चार देशों के टूर्नामेंट में) और मुझे लगता है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’ 

Advertising