मैं इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना पसंद करुंगा: पुजारा

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2017 - 07:16 PM (IST)

चेन्नई: भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने नाटिंघमशर में अपने काउंटी सत्र का लुत्फ उठाया था और उनका कहना है कि वह दोबारा इंग्लैंड में खेलना पसंद करेंगे। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि नाटिंघमशर के साथ जुड़ाव काफी शानदार रहा। मैंने इंग्लैंड में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खेलने का लुत्फ उठाया। 

वहां तेज गेंदबाजों का सामना करना भारत में खेलने की तुलना में काफी अलग अनुभव है। मैं खुश हूं कि मैं इससे उबरकर रन जुटाने में सफल रहा। पुजारा ने कहा कि अगर मौका मिलता है तो मैं दोबारा इंग्लिश काउंटी सत्र में खेलना पंसद करूंगा। 

उन्होंने कहा कि काउंटी मैचों के दौरान मैंने इंग्लैंड के खिलाडिय़ों स्टुअर्ट ब्रॉड और समित पटेल (दोनों नाटिंघमशर की आेर से खेलते हैं) और इंग्लैंड के पूर्व कोच पीटर मूर्स के साथ समय बिताया। पुजारा ने पांच पारियों में 233 रन जुटाये थे। उन्होंने कहा कि मैंने अलग अलग तरह की पिचों पर खेलने पर चर्चा की और काउंटी सर्किट की बारिकियों को समझा। यह उनका तीसरा काउंटी अनुबंध था, इससे पहले वह यार्कशर और डर्बीशर की आेर से खेल चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News