पहला सुपर सीरिज प्रीमियर खिताब जीतने के बाद बोली सिंधू, कहा यह मेरा सपना था

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्ली: पहला सुपर सीरिज प्रीमियर खिताब जीतकर उत्साहित आेलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने आज कहा कि लंबे समय का उनका सपना आखिरकार सच होने के बाद वह इतनी भावविहल हो गई कि कुछ बोल ही नहीं सकी। सिंधू ने कहा,‘‘सुपर सीरिज जीतना मेरा बहुत पुराना सपना था। आेलंपिक के बाद सभी मुझसे पूछ रहे थे कि अब क्या। मेरे लिए सुपर सीरिज खिताब जीतना अहम था। आेलंपिक के बाद जिंदगी बहुत बदल गई है। लोगों को लगा कि मुझे वापसी में बहुत समय लगेगा लेकिन मैने काफी मेहनत की थी।’’  

उसने कहा,‘‘यह मेरा पहला सुपर सीरिज खिताब है और मैं बहुत खुश हूं। मेरे पास अभिव्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। आखिरी बार मैने डेनमार्क फाइनल खेला था।’’ टूर्नामेंट और फाइनल के बारे में सिंधू ने कहा,‘‘मैने अच्छा खेला। मेरे लिए यह शानदार दिन था। मुझे लगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकती हूं क्योंकि मैने बहुत अभ्यास किया था। आत्मविश्वास की कमी नहीं थी।’’ उसने कहा,‘‘पहला मैच आसान था। मैं डेढ साल बाद उसके खिलाफ खेल रही थी। वह भी मेरी तरह लंबी और आक्रामक है। मैं दूसरा गेम हार गई लेकिन तीसरे में अच्छी शुरूआत करके बढत बनाये रखी।’’ साइना नेहवाल ने 2014 में चाइना आेपन जीता था और सिंधू को उसका अनुकरण करने की खुशी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News