गुहा के बाद अब लिमये भी दे सकते हैं इस्तीफा

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 07:06 PM (IST)

नई दिल्ली: इतिहासकार रामचंद्रन गुहा के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के सदस्य विक्रम लिमये भी अब अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने लिमये को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है जिसके बाद अब वह सीओए की सदस्ता से इस्तीफा देकर ही इस पद पर काबिज हो सकते हैं। लिमये अब जुलाई में सुप्रीम कोर्ट को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।  

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संचालन के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के अध्यक्ष विनोद राय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय प्रशासकों की समिति (सीओए) का गठन किया था। सीओए के चार सदस्यों में इतिहासकार रामचंद्रन गुहा और विनोद राय के अलावा लिमये और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुलजी भी शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News