PM मोदी के बाद तेंदुलकर ने भी महिला क्रिकेट टीम की सराहना की

Monday, Jul 31, 2017 - 09:06 PM (IST)

नई दिल्लीः महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ की और मिताली राज और उनकी साथियों से कहा कि वे अपेक्षाओं के दबाव में नहीं आएं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कल अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्व कप में उप विजेता रही भारतीय महिला टीम को अपने दिमाग से सफल नहीं हो पाने का विचार निकाल देना चाहिए। तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर कार्यक्रम के बाद लिखा कि मेरे विचार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेल खाते हैं जो उन्होंने मेरी साथी भारतीय महिला क्रिकेटरों के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर इमनकीबात में साझा किए थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि तीन भले ही फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई हो लेकिन 125 करोड़ देशवासियों का दिल जरुर जीत लिया है। इसी बात को लेकर सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे विचार मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम में कही गई बातों के साथ है। मेरी साथी महिला क्रिकेटरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

Advertising